Last Wish Before Death Penalty : फांसी से पहले क्यों पूछी जाती है अंतिम इच्छा? केवल ये तीन इच्छाएं ही होती है पूरी

Newz Fast, New Delhi Last Wish Before Death Penalty

Last Wish Before Death Penalty : आपने देश में सुना ही होगा की जिस कैदी को फांसी की सजा सुनाई गई है, वह अगर अपनी अंतिम इच्छा बताए कि उसे फांसी न दी जाए, तो यह इच्छा नहीं मानी जाती है। जबकि अन्य उसकी हर इच्छा को पूरा किया जाता है।

Last Wish Before Death Penalty : अकसर आपने देखा ही होगा कि जब किसी को फांसी की सजा सुनाई जाती है तो उसके बाद उससे उसकी आखिरी इच्छा भी पूछी जाती है।

इस पर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है? वहीं इसमें खास बात तो ये हैं कि कोई भी कैदी अपनी सजा माफ करने की इच्छा कभी जाहिर नहीं करता। वहीं अगर करता है तो क्या उसकी सजा को टाल दिया जाएगा? अगर इन सब बातों का आपको नहीं पता तो टेंशन न लें, हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि फांसी से पहले कैदी से उसकी अंतिम इच्छा के बारे में क्यों पूछा जाता है?

ये है इच्छा पूछने का कारण

हम आपको बता दें कि ये परंपरा सदीयों से चली आ रही है कि मरने वाले की हमेशा आखिरी इच्छा पूछी जाती है। क्योंकि लोगों का मानना है कि अगर उसकी अंतिम इच्छा को पूरा न किया जाए तो उसकी आत्मा भटकती ही रहती है।

Also Read This: DL Apply Link : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे ऐसे बनवाएं

इस कारण से जिस भी कैदी को फांसी की सजा सुनाई जाती है, उससे हमेशा आखिरी इच्छा पूछी जाती है।

जेल में नहीं है कोई प्रावधान

आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि जेल की मैनुअल में कैदी से आखिरी इच्छा पूछने का कोई प्रावधान नहीं है। क्योंकि इसका कारण है कि कैदी अपनी रिहाई भी मांग सकता है। मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के जेल में लॉ अफसर रह चुके सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल मैनुअल में ऐसा कोई प्रावधान नहीं दिया गया है। लेकिन हमारी परंपरा चल रही है, जिस कारण से कैदियों की आखिरी इच्छा के बारे में पूछा जाता है।

Last Wish Before Death Penalty

इन 3 बातों को किया जाता है पूरा (Last Wish Before Death Penalty )

हम आपको बताते चलें कि जेल में कैदी से आखिरी समय जब पूछा जाता है तो उसमें एक सीमित दायरे में रहकर ही इच्छा मांगी जाती है। वहीं जेल में तीन इच्छाओं को ही पूरा किया जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं ये तीन इच्छाएं क्या है… (Last Wish Before Death Penalty )

1. अगर फांसी से पहले कोई कैदी कहता है कि वह अपने मनपसंद खाने का स्वाद लेना चाहता है तो जेल प्रशासन खुशी से उसकी इच्छा पूरी करते हैं।

2. नंबर दो पर अगर कैदी चाहता है कि वह अपने घर वालों से मुलाकात करे तो इस पर जेल प्रशासन उसका छूट देता है और घरवालों को मिलवा देता है।

3. अगर कैदी कहता है कि वह अंतिम समय में कोई किताब पढ़ना चाहता है तो उसे वह भी दी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *