EPFO insurance claim : PF जमा करवाने वालों के लिए खुशखबरी, मिलने वाले हैं लाखों रुपये

EPFO insurance claim

Newz Fast, New Delhi EPFO insurance claim

EPFO insurance claim : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए ये काफी जरूरी खबर हो सकती हैओ। क्योंकि अब सरकार ने फैसला किया है इन कर्मचारियों को लाखों रुपये की राशि दी जाएगी।

EPFO Online claim: सैलरी लेने वाले कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है कि अगर कंपनी छंटनी करेगी तो उनकी खैर नहीं। अगर किसी की नौकरी चली जाए तो उसके लिए एक एक रुपये की बचत ही फिर काम आती है। वहीं कर्मचारियों का कंपनी में PF भी कटता है, जिसे छोड़ने के बाद उन्हें जमा राशि मिल जाती है। वहीं पेंशन को लेकर भी खाते में कुछ पैसे जमा हो जाते हैं जो काफी फायदा देते हैं।

ऐसे करें नोमिनेशन फिल

EPFO कई बार अपने सदस्‍यों को कह चुका है कि नॉमिनेशन करा लें क्‍योंकि अगर आप ये नामांकन नहीं कराते हैं तो आपको 7 लाख रुपये का फायदा नहीं मिलने वाला है. ऐसे में आप ये नामांकन ऑनलाइन भी करा सकते हैं. नॉमिनेशन होने के बाद आपके परिवार को सोशल सिक्योरिटी का फायदा मिलता है. इसके लिए EPFO कई बार अलर्ट जारी कर चुका है. (EPFO insurance claim)

ई-नॉमिनेशन करवाने के मिलते हैं ये फायदे

EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को कई बार बता चुका है. अकाउंट होल्डर की डेथ होने पर नॉमिनी को PF, पेंशन (EPS) और बीमा से जुड़े पैसे निकालने में आसानी होती है. नॉमिनी अपडेट होने के बाद आप ऑनलाइन क्लेम भी कर सकते हैं. (EPFO insurance claim)

EPFO insurance claim

7 लाख रुपये के लिए करना होगा ये का

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO अपने मेंबर्स का इंश्योरेंस करता है. से में उन्‍हें एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI Insurance Cover) का फायदा मिलता है. इस योजना के तहत नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. जो लोग नॉमिनी अपडेट नहीं कराते हैं. उनके परिवार वालों को क्लेम करने में बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. (EPFO insurance claim)

इतने नॉमिनी कर सकते हैं अपडेट

EPFO आपको कई तरह की सुविधा देता है. ऐसे में आप एक से ज्‍यादा नॉमिनी अपडेट करा सकते हैं यानी कि आप अपनी वाइफ और बच्‍चोंं को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो ऐसा भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *