DL Apply Link : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे ऐसे बनवाएं

Newz Fast, New Delhi DL Apply Link

DL Apply Link : लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में भटकने की अब जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार ने इसको ऑनलाइन कर दिया है, जिसके माध्यम से अब फोन से ही आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। (DL Apply Link)

Online DL Apply: Online DL Apply:अगर इस समय आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आपको अब RTO के कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार ने इस प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है। वहीं अब ज्यादा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है।

वहीं हम आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का तरीका इतना आसान है कि आप घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास केवल स्मार्टफोन के साथ साथ इंटरनेट होना जरूरी है। (DL Apply Link)

ऐसे आप लर्निंग लाइसेंस के लिए कर सकते हैं आवेदन (DL Apply Link)

— पहले आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. (DL Apply Link)

— अधिकारिक साइट के लिए Click Here

— यहां स्टेट सेलेक्ट करके Apply for a Learner’s License पर क्लिक करें.

— अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म भरें.

— सभी जरूरी जानकारी भरें.

DL Apply Link

— आधार कार्ड के साथ आवेदक का चयन करें.

— Submit via Aadhaar authentication पर क्लिक करें और सबमिट करें.

— आधार कार्ड डिटेल्स और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

— Generate OTP पर क्लिक करें.

— रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.

— नियम और शर्तों को स्वीकार करें.

— Authentication बटन पर क्लिक करें.

— लाइसेंस फीस पेमेंट विकल्प को चुनें.

— ऑनलाइन टेस्ट के लिए समय और तारीख चुनें.

— फिर, ऑनलाइन टेस्ट दें.

— टेस्ट में पास होने पर आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *