Ambedkar Nagar : इस परिवार ने करवा दी अबतक 1000 से भी ज्यादा बेटियों की शादी, अब है ये लक्ष्य

Ambedkar Nagar

Newz Fast, New Delhi Ambedkar Nagar

बेटी का लक्ष्मी का रूप माना जाता है। अगर किसी के घर में बेटी होती है तो कोई खुशी के नाम से बुलाता है तो कोई लक्ष्मी के नाम से। आज के समय में लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं माना जाता है।

अधिकतर लोगों में अब खुशी का माहौल होता है, जब घर में बेटी का जन्म हो जाता है। वहीं बेटियों को लोग लक्ष्मी तो कोई खुशी के नाम से पुकारते हैं। आज के समय में लड़कियां नए आयाम हासिल कर रही है। वहीं एक परिवार ऐसा भी है जो करीब 20 साल से बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में लगा हुआ है।

खास बात तो ये हैं कि अब तक परिवार ने 1000 से ज्यादा लड़कियों की शादी करवाई है। जिसको लेकर इस परिवार ने बताया कि बेटियों को जो लोग बोझ समझते हैं और गर्भ में ही मरवा देते हैं, उनको वो एक संदेश दे रहे हैं। वहीं लोगों को जागरूक करने में भी लग हुए हैं। (Ambedkar Nagar)

इन बेटियों की करवाते हैं शादी-

परिवार के सदस्य धर्मवीर बग्गा ने जानकारी दी है कि गरीब बेटियां जिनकी पैसे के कारण शादी नहीं हो पाती है। उस कारण से उन्होंने एक पहल शुरू कर दी है। जिसमें वह गरीबों की बेटियों की शादी करवाने का काम करते हैं। वह गरीब लोगों की बेटियों को अपनी बहन और बेटी समझकर उनकी शादी करवाते हैं

Also Read This: DL Apply Link : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे ऐसे बनवाएं 

Ambedkar Nagar

ये संस्था कर रही है शादी

अम्बेडकर नगर जिले के व्यवसायी समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा नें सेवाहि धर्म नाम की एक संस्था की स्थापना की थी। जो लगभग 20 सालों से लोगों की सेवा में लगी हुई है। इस संस्था ने 1000 से भी ज्यादा लड़कियों की शादी निजी खर्च पर की है। जिसमें अलग अलग जाति के लोग हैं और उनके हर रिती रिवाज को पूरा किया जाता है। (Ambedkar Nagar)

इस साल में की 25 की शादी

इस संस्था ने एक सराहनिय काम करते हुए अब तक इस साल में 25 बेटियों की शादी करवा दी है। इसमें आपको बता दें कि कुछ बेटियों के पिता नहीं है तो कुछ अनाथ हैं, जिस कारण से वह शादी का खर्च उठाने में असमर्थ थे। अब उनकी शादी कर उन्हें दूसरे घर भेज दिया है। (Ambedkar Nagar)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *